आज इस आर्टिकल में हम आपको रोहतांग बाई पास और अटल रोहतांग टनल के बारे में बताने जा रहे है। अगर आप लेह लद्दाख या काजा, केलोंग लाहुल सपीति जाना चाहते है तो आपको हमेशा रोहतांग पास से होकर जाना पड़ता था। जहाँ पर आपको घण्टों ट्राफिक जाम और भारी गाड़ियों के बीच मे आपका दिन खराब हो जाता था रोहतांग पास से आगे जाने के लिए अब आपके साथ एसा बिल्कुल नहीं होगा।
क्यूंकि अब आपको लेह लद्दाख, काजा, केलोंग लाहुल सपीति जाने के लिए रोहतांग पास से हो कर जाने की कोई भी जरूरत नहीं है। अब आपके पास रोहतांग बाई पास आगया है। जो की अटल रोहतांग टनल है य़ह टनल 08 किलोमीटर लंबी है जिसे होकर आप आगे जा सकते हो।
अटल रोहतांग टनल मनाली सोलंग वैली से थोड़ा आगे धुंधही नामक स्थान से शुरू होती है और जो कि आगे कोकसर नामक स्थान पर निकलती है।
अगर आपने रोहतांग पास से नहीं जाना है और उस रोड पर लगने वाले ट्राफिक से बचाना है और अपना समय बचाना है तो फिर आपको इस टनल से होकर जाना चाहिए।
इस टनल से होकर जाने के लिए आपको सोलंग वैली वाली सड़क से होकर जाना होगा जहां पर आगे आपको य़ह टनल मिल जाएगी। इस टनल को 2020 में सभी के लिए खोल गया है।
Comments
Post a Comment